महिला ने पी लिया जहर, अस्पताल ले जाते समय ट्राले से टकराई कार, 4 की मौत
खंडवा जिले के पुनासा रोड पर सुलगांव के पास शनिवार रात 10 बजे एक बोलेरो कार ट्राले से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जहर पीने वाली महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी हादसा हुआ।

खंडवा में बोलेरो कार की ट्राले से टक्कर।
HighLights
- बोलेरो-ट्राला भिड़ंत, चार की मौत
- जहर पीने वाली महिला की भी मौत
- ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क जाम
खंडवा: जिले में देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा बोलेरो कार के ट्राले से टकराने पर हुआ। पुनासा रोड पर सुलगांव के पास शनिवार रात करीब 10 बजे दुर्घटना हुई।
जहर पीने के बाद एक महिला का उपचार कराने के लिए स्वजन उसे कार में सनावद अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी कार ट्राले से टकरा गई। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
बच्ची बाल-बाल बची
चार से पांच घायलों को उपचार के लिए सनावद अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान एक और मौत हो गई। एक महिला को इंदौर रेफर किया गया है। कार में परिवार के साथ सवार डेढ़ वर्षीय बालिका को हादसे में खरोंच तक नहीं आई।
जहर पीने वाली महिला की भी मौत
जहर पीने वाली शिवकन्या की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस दुर्घटना में धर्मेंद्र पुत्र मोतीराम निवासी रिछाफल, बिट्टू चौहान ग्राम केलवा, पवन निवासी सत्तापुर व शिवकन्या बाई निवासी सत्तापुर की मौत हुई है। एक अन्य महिला संगीता बाई को इंदौर रेफर किया गया है।
ग्रामीण हुए आक्रोशित
दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़कों से गुजर रहे वाहनों को रोक दिया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। घटना की जानकारी लगते ही धनगांव थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी।
ग्रामीणों ने पुलिस को भी खरी खोटी सुनाई उसके बाद भीड़ शांत हुई। बोलेरो पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था, बताया जा रहा है कि कार गुना जिले की रजिस्टर्ड है। कार में महिला सहित करीब सात लोग सवार थे।
ट्राला पुनासा की ओर जा रहा था। सुलगांव के पास पेट्रोल पंप के सामने सनावद तरफ से ट्राले से आमने-सामने की टक्कर के बाद बोलेरो कार सड़क से नीचे उतर गई। ट्राला भी सड़क पर आड़ा हो गया। मौजूद लोगों ने बताया कि ट्राला व कार दोनों की गति तेज होने के कारण हादसा हुआ।