
बीजापुर। जिले के थाना उसूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के बनाए 70 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक ग्राम तामिलभटटी के जंगलों में एफओबी पुजारी कांकेर के पास स्थित था। सूत्रों के अनुसार, पुजारी कांकेर में कैंप स्थापना के बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है। इसी अभियान के तहत जवानों ने इस स्मारक को ध्वस्त किया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बटालियन एरिया में नए कैंप की स्थापना के बाद से कई नक्सली स्मारकों और प्रशिक्षण केंद्रों को सुरक्षा बलों ने नष्ट किया है। “संकल्प मार्च 26” अभियान के तहत क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाने के लिए जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। इसके तहत जनजागरूकता और संवाद के माध्यम से भी प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को नक्सल प्रभावी इलाकों में बढ़ती पकड़ और शांति स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।