20 दिसम्बर को आ रही है छत्तीसगढ़ की दो बड़ी फिल्मे होगी कांटे की टक्कर..?
भारती v/s प्रणव

रायपुर शुभ उपकार (दिव्या यादव) :- 20 दिसम्बर को आ रही है छत्तीसगढ़ की दो बड़ी फिल्मे 1. डार्लिंग प्यार झुकता नहीं-2 2.टीना टप्पर.
डार्लिंग प्यार झुकता नही पार्ट-2 जिसे भारती वर्मा ने निर्देशित किया है जिसका पहला पार्ट काफी हिट था जिसे दर्शको ने काफी प्यार दिया था तो जाहिर सी बात है इस पार्ट के लिए भी निर्माता निर्देशक को काफी उम्मीदें है और उम्मीद के साथ-साथ निर्माता निर्देशक के ऊपर काफी दबाव है की किसी भी सूरत में फिल्म हिट हो | इस फिल्म में अभिनेता अमलेश नागेश और अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल की जोड़ी नज़र आयेगी | वहीँ दूसरी ओर निर्देशक प्रणव झा की फिल्म टीना टप्पर भी 20 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है जिसमे अभिनेता अमलेश नागेश और एल्सा घोष की जोड़ी नज़र आने वाली है| दोनों ही फिल्मो में एक ही अभिनेता अमलेश का होना इस तारीख को खास बनाती है | निर्देशक प्रणव झा की फिल्म टीना टप्पर से उन्हें काफी उम्मीद है साथ ही निर्माता निर्देशक ने अमलेश पर इसलिए दांव खेला है क्योंकि अमलेश नागेश की एक भी फ़िल्म फ्लॉप नही हुई है |छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए अमलेश संजीवनी बनकर उभरे हैं | प्रणव झा के लिए ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म असफल रही थी इसीलिए उन्हें टीना टप्पर से काफी उम्मीदें हैं|
प्रणव झा और भारती वर्मा दोनों एक साथ काम कर चुके हैं और दोनों की जोड़ी सफल भी रही थी क्योंकि अब दोनों आमने सामने है तो दर्शक किसे पसंद करते हैं ये देखने लायक बात होगी | मार्केट में भले ही अमलेश v/s अमलेश ट्रेंड कर रहा है लेकिन यह प्रतिस्पर्धा प्रणव झा v/s भारती वर्मा की है क्योंकि अभिनेता सिर्फ फिल्म की ओपनिंग दिला सकता है लेकिन फिल्म का हिट होना एक निर्देशक तय करता है |
भारती वर्मा v/s प्रणव झा में बाज़ी कौन मारता है यह तो 20 दिसम्बर को ही पता चलेगा, देखना यह होगा कि किस निर्देशक को दर्शक डार्लिंग बनाती है किसे टीना टप्पर बनाती है |