EntertainmentNewsछत्तीसगढ़मनोरंजन
छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता “कीर्ति प्रकाश जायसवाल” और “मुस्कान शर्मा” का नया गाना “आगी लगाये तोर नैना” हुआ आउट, R.K. प्रोडक्शन्स के यूट्यूब चैनल पर हुआ रिलीज़
शुभ उपकार (दिव्या यादव) :- अपनी क्यूट स्माइल और चॉकलेटी लुक के लिए पसंद किये जाने वाले अभिनेता कीर्ति प्रकाश जायसवाल का गाना “आगी लगाये तोर नैना” R.K. प्रोडक्शन्स के यूट्यूब चैनल पर आ चूका है , जिसमे उनके साथ कलाकार मुस्कान शर्मा नज़र आ रही है |
गाने को अपनी आवाज़ दी है गायक कुनाल चंद्राकर और गायिका प्रगति प्रिया ने |
इस गाने के गीतकार है कुनाल चंद्राकर , संगीत निर्देशन का काम ओम परमानन्द वैष्णव ने किया है | गाने का निर्देशन मोहन चौहान ने किया है| गाने का फिल्मांकन बहुत ही अच्छा है और इसकी शूटिंग सतरेंगा कोरबा की खुबसूरत लोकेशन पर की गयी है |