निर्माता “गजेन्द्र श्रीवास्तव” की अगली प्रस्तुति “सुकवा” 10 जनवरी को रिलीज को तैयार, मन और दीक्षा की जोड़ी मचाएगी धमाल
नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर “मनोज वर्मा” है सुकवा के निर्देशक....
शुभ उपकार दिव्या यादव :- निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव की GS प्रोडक्शन 9 छत्तीसगढ़ी फिल्म “सुकवा” 10 जनवरी को पुरे छत्तीसगढ़ में रिलीज़ के लिए तैयार है| फिल्म के निर्देशक है नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर “मनोज वर्मा” जिन्हें फिल्म “भूलन द मेज़” के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चूका है |
फिल्म में सुपरस्टार मन कुरैशी और दीक्षा जायसवाल की जोड़ी फिरसे नज़र आएगी | निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव अपने GS प्रोडक्शन के तहत “मार डारे मया म”, “जिमी कांदा” जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं |
फिल्म के गाने और कलाकार
फिल्म के संगीत की बात करे तो “छूटत हे परान” गाने को बॉलीवुड के नामचीन गायक उदित नारायण और सौमी शैलेश ने अपनी आवाज़ दी है, दूसरा गाना “रानी के फुन्द्रा” पहले से ही लोगो की ज़ुबान पर चढ़ चूका है और 2 हफ्ते में ही गाने को 1 मीलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं| GS प्रोडक्शन 9 के यू-ट्यूब चैनल पर आपको बेहतरीन गाने देखने को मिल जायेंगे |
फिल्म के कलाकारों की अगर बात करें तो इसमें हमें लीड हीरो हीरोइन में मन कुरैशी और दीक्षा जायसवाल नज़र आने वाले है, इसके अलावा फिल्म में गरिमा दिवाकर, संजय महानंद, ओमी स्टायलो उपासना वैष्णव ,उषा विश्वकर्मा, विक्रम राज, क्रांति अंजलि चौहान, सुमित्रा साहू , क्रांति दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह, मनोज जोशी, लीना ठाकुर , मंदिरा नायक जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं |
हटके है फिल्म “सुकवा” की कहानी
निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि अब तक की सभी छत्तीसगढ़ी फिल्मो से अलग है “सुकवा”| फिल्म की कहानी, कांसेप्ट और फिल्मांकन बहुत ही हटके है | फिल्म सभी वर्ग के लोगो को बहुत ही पसंद आएगी |
“गजेन्द्र श्रीवास्त्सव” ने की “मनोज वर्मा” की तारीफ
डायरेक्टर मनोज वर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि वो हर काम परफेक्शन से करते हैं, उनके साथ काम करना एक अलग ही एक्सपीरियंस रहा , मनोज वर्मा जी बहुत ही मेहनती, ईमानदार और तजुर्बेदार निर्देशक हैं | वो अपने निर्माताओं से हर मामले में पूरी पारदर्शिता रखते हैं | फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है और उन्हें उम्मीद है की फिल्म को दर्शको का ज़बरदस्त रिस्पांस मिलेगा |
सुकवा 10 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है |