
सरगुजा। सोशल मीडिया पर “माई लास्ट डे” लिखकर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखोली में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह जब परिजनों ने युवक को फांसी पर झूलते देखा, तो घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
रात 2 बजे सोशल मीडिया पर लिखा माई लास्ट डे।
मृतक विद्यासागर विश्वकर्मा (22) जो बीए अंतिम वर्ष का स्वाध्यायी छात्र था, रविवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। लेकिन रात करीब 2 बजे उसने फेसबुक पर एक चौंकाने वाला स्टेटस डाला माई लास्ट डे, सब कोई पता कर के आ आना। अब तो आ जा यार, सीने से लग जा यार सोमवार सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो उसका शव फांसी के फंदे से झूलता मिला।
मोबाइल पर बज रहा था सैड सॉन्ग, प्रेम प्रसंग की आशंका।
पुलिस जांच में सामने आया कि विद्यासागर के मोबाइल में सैड सॉन्ग बजता हुआ मिला। इससे आशंका जताई जा रही है कि आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग हो सकती है। पुलिस युवक के दोस्तों और परिवार से पूछताछ कर रही है। कोई ठोस वजह नहीं आई सामने, पुलिस कर रही जांच दरिमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि युवक के आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए मोबाइल की कॉल डिटेल और चैट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
गांव में शोक की लहर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
युवक की असमय मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और बिलख-बिलख कर रो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यासागर मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। अब पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।