खलनायक से नायक बने “अजय पटेल”, 21 मार्च 2025 को रिलीज़ होगी “झन जाबे परदेश”
रतन कुमार है फिल्म के निर्देशक
शुभ उपकार (दिव्या यादव) :- हीरो बनने का सपना हर किसी का होता है और एक ऐसा ही सपना लेके अजय पटेल भी फ़िल्म इंडस्ट्री में आये थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था ।
अजय पटेल ने अपनी शुरुआत 2020 में “ससुराल” फ़िल्म से बतौर विलेन की थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला । साल 2021 में बनी फिल्म “प्रेमयुद्ध” से अजय पटेल को दर्शकों ने सर आंखों पर बैठा दिया और दर्शक उन्हें सुपरविलेन कहने लगे और अजय पटेल के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बाढ़ आ गयी, और उन्होंने भोजपुरी सहित ओड़िया इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय और लुक्स का डंका बजा दिया । लेकिन किस्मत ने फिर अजय का साथ दिया और अब अजय पटेल अपने सपने की तरफ बढ़ते हुए “झन जाबे परदेश” से बतौर हीरो नज़र आने वाले हैं जिसके निर्माता है संतोष सम्राट तिवारी और निर्देशक है रतन कुमार ।
फ़िल्म के कलाकारों की अगर बात करें तो फ़िल्म में हैंडसम हंक अजय पटेल और खूबसूरत अभिनेत्री ऋतू विश्वकर्मा की जोड़ी धमाल मचाने वाली है साथ ही आराध्या सिन्हा , हेमलाल कौशल , उपासना वैष्णव , उर्वशी साहू , विक्रम राज , राजेश पांडिया , संतोष सम्राट तिवारी , सलीम अंसारी , धर्मेंद्र चौबे , दिव्या नागदेव , आकाश डहारिया , गायत्री निषाद , दिनेश शर्मा , शशांक दिवेदी , तरुण बघेल , नरेंद्र काबरा , संजय जैन , रूपा गणेश , गौरी शुक्ला सुनील कुमार , मुनीश वस्त्रकार , रातिभन सिंह चौहान ,लता राही , चारू दुबे , नरेंद्र चंदेल , अजय शर्मा , दिनेश पांडेय , निशु पैगवार, सोनू महंत , जॉनी नेताम , आनंद साहू , रामायण साहू और मेहमान कलाकारों में हर्ष चंद्रा, सुमित दूआ राजू शर्मा नज़र आने वाले हैं ।
सम्राट सिने प्रोडक्शन और संध्या तिवारी के बैनर तले बनी फ़िल्म “झन जाबे परदेश” की कथा पटकथा सम्राट तिवारी, रतन कुमार ने लिखी है, संवाद का काम किया है आशुतोष सिंह राजपूत और घनश्याम साहू ने । फ़िल्म में संगीत की अगर बात करें तो फ़िल्म में विवेक नीलेश शर्मा और रोशन वैष्णव की जुगलबंदी नज़र आएगी।
दर्शको को बता दे कि “झन जाबे परदेश” 21 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।