बालाघाट में पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, एक की मौत… रायपुर लौट रहे थे
बालाघाट में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब रायपुर से शादी समारोह में शामिल होने के बाद पांच लोग कार से रायपुर लौट रहे थे।

HighLights
- बालाघाट से रायपुर लौट रही थी कार, पेड़ से टकरा गई।
- घायलों में दो की हालत स्थिर और दो की स्थिति गंभीर।
- ये सभी शादी समारोह में शामिल होने आए थे बालाघाट।
बालाघाट। वारासिवनी जनपद अंतर्गत ग्राम दीनी और पुनी के बीच मुरमाड़ी रोड पर शुक्रवार तड़के एक भीषण हादसा हो गया। रायपुर से शादी समारोह में शामिल होने पांच लोग कार से बालाघाट आए थे। इनमें से कुछ लोग गोदरेज कंपनी के पदाधिकारी हैं।
समारोह के बाद सभी रायपुर लौट रहे थे। तभी दीनी-पुनी रोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर होते ही कार में स्पार्किंग हो गई और देखते ही देखते कार आग के हवाले हो गई।
हादसे में घायल सत्या ने बताया कि पेड़ से टकराते ही कार के चारों दरवाजे खुल गए, जिससे चार लोग दूर जा गिरे, वहीं एक व्यक्ति कार में ही फंसा रह गया और जिंदा जल गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने कार के अंदर शव को जलता हुआ देखकर एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।
घायलों में दो की हालत स्थिर और दो की स्थिति गंभीर है। 108 एंबुलेंस के पायलट सचिन यादव और ईएमटी सुरेश कुमार बिसेन ने घायलों को जिला अस्पताल लाया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों और मृतक के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।