अपराधमध्य प्रदेश

Spa Center से निकली युवती ने बताया वहां का सच, कैसे मसाज के नाम पर चल रहा गंदा काम

जबलपुर में एक स्पा सेंटर(Spa Center in Jabalpur) में मसाज की आड़ में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। एक युवती ने आरोप लगाया कि स्पा सेंटर के संचालक ने उसे बिना वेतन दिए भगाया और मसाज की आड़ में देह व्यापार करने का दबाव बनाया।

HighLights

  1. स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार का खुलासा।
  2. पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की और जांच शुरू की।
  3. युवती बोली- स्पा सेंटर के संचालक ने उसे धमकाया।

जबलपुर(Spa Center in Jabalpur)। शहर के एक स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती को रायल स्पा सेंटर के संचालक ने बिना वेतन दिए भगाया तो उसने सभी स्पा सेंटरों का काला चिठ्ठा खोलकर रख दिया। उसने आरोप लगाया कि ज्यादातर स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार हो रहा है। बुधवार को युवती ने ओमती थाने में पहुंचकर जब आरोप लगाए तो पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। तुरंत रेल पुल नंबर चार के पास संचालित रायल स्पा सेंटर में जाकर जांच की। इसी स्पा सेंटर में युवती काम करती थी।  पुलिस की देर रात तक हुई जांच में स्पा सेंटर में कोई आपत्तिजनक गतिविधि नहीं मिली है। संचालक को युवती का पारिश्रमिक भुगतान के निर्देश दिए हैं। वहीं, युवती की शिकायत से स्पा सेंटरों की कार्यप्रणाली संदिग्ध हो गई है।

असम की रहने वाली 30 वर्षीय युवती चौथा पुल स्थित एक स्पा सेंटर में काम करती थी। उसने 10 दिन पूर्व ही वहां नौकरी करनी शुरू की थी। संचालक ने उसे 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने का बोला था, लेकिन एक सप्ताह बाद ही उसका काम संतोषजनक नहीं होना बोलकर नौकरी से निकाल दिया। उसने जितने दिन काम किया, उसका भी पारिश्रमिक नहीं दिया गया।

युवती ने आरोप लगाया कि संचालक पहले अधिक वेतन देने का लालच देते हैं। फिर अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाते हैं। उनकी बात नहीं मानने पर नौकरी से निकाल देते हैं। संचालक के दबाव और मजबूरी में कई युवतियां गलत काम करने लग जाती हैं।

गिनाए अड्डे, सीसीटीवी कैमरे की क्षमता बताया

युवती ने आरोप लगाते हुए कई स्पा सेंटर के नाम गिनाए। इनमें मसाज की आड़ में देह व्यापार होना बताया। उसने आरोप लगाया कि स्पा सेंटरों के बाहर हाई रेज्यूलेशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगे होते है। पुलिस या किसी संदिग्ध को दूर से आता देखकर सेंटर की लड़कियों को इधर-उधर कर दिया जाता है।

इसलिए पुलिस पहुंचती है तो उन्हें वहां गड़बड़ समझ नहीं आती है। युवती का आरोप है कि पुराना बस स्टैंड के पास, चौथा पुल और कई अन्य स्पा सेंटर में आकर युवक और अधेड़ मोटी रकम खर्च करते हैं।

मसाज के नाम पर कई-कई घंटे तक रुकते हैं। स्पा सेंटर के संचालक काम करने वाली युवतियों को उपभोक्ता को संतुष्ट करने पर अतिरिक्त कमीशन का लालच भी देते हैं। इनके जाल में फंसकर कई युवतियों का जीवन बर्बाद हो गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button