
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला तब खुला जब शराब के नशे में आरोपी ने खुद ही अपनी करतूत उजागर कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के जेवर भी बरामद कर लिए हैं।
कुंभ स्नान के दौरान घर में हुई चोरी।
सरकंडा के अशोक नगर पानी टंकी के पास अटल आवास सी ब्लॉक में रहने वाले फायर ब्रिगेड चालक पीतांबर साहू अपने परिवार के साथ 22 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। जब वे 24 फरवरी की रात लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर पता चला कि अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 1.15 लाख रुपये के कीमती सामान की चोरी हो चुकी थी।
थाने के चक्कर लगाते रहे पीड़ित।
पीतांबर साहू ने तुरंत सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करने के बजाय उन्हें टाल-मटोल में लगा दिया। इस बीच, आरोपी विशु श्रीवास ने चोरी के जेवर पड़ोसी आशुतोष तिवारी के पास गिरवी रख दिए।
शराब के नशे में खुला चोरी का राज।
आशुतोष तिवारी ने शराब के नशे में यह जानकारी पीड़ित परिवार को दे दी कि जेवर उसके पास गिरवी रखे गए हैं। जब यह बात पीड़ित के परिजनों को पता चली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
गिरफ्तारी के बाद दर्ज हुआ केस।
पुलिस ने विशु श्रीवास के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, जिसके बाद आरोपी थाने पहुंचा। इस बीच, पुलिस ने आशुतोष तिवारी के पास से चोरी के जेवर बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पहले टालमटोल, बाद में आई पुलिस हरकत में।
पीड़ित ने चोरी के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की। जब खुद आरोपी के साथी ने चोरी की बात कबूल कर ली, तब पुलिस ने गंभीरता दिखाई और आरोपियों को पकड़ा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।