
मुंगेली। जिले में एक हाई-प्रोफाइल हाइवा चोरी का मामला सामने आया, जिसमें चोरों ने पूरी फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। हाइवा की बैटरी डाउन थी और उसमें डीजल भी नहीं था, बावजूद इसके शातिर चोरों ने गाड़ी पार कर दी। लेकिन मुंगेली पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार किया और आखिरकार अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी हुआ हाइवा गुजरात से बरामद कर लिया।
गाड़ी चोरी और पुलिस की तफ्तीश।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जानकारी दी कि कबीरधाम जिले के पंडरिया निवासी धर्मेंद्र सिंह ठेकेदारी का काम करता है और उसने अपनी हाइवा (सीजी 10 बीएन 5500) को मेटेरियल सप्लाई के लिए लगाया था। 26 फरवरी की रात 9 बजे ड्राइवर ने रेती खाली कर हाइवा को जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरेला में खड़ा किया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने गाड़ी चोरी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में चोरों ने हाइवा का नंबर प्लेट बदल दिया था और उसे एक सफेद स्कॉर्पियो की मदद से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस सुराग के आधार पर गाड़ी का पूरा रूट चार्ट तैयार किया और साइबर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों तक पहुंचने की योजना बनाई।
गुजरात में घेराबंदी, दो आरोपी गिरफ्तार।
जांच के दौरान गुजरात के दाहोद जिले में लोकल क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने चोरी किए गए हाइवा, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और पांच मोबाइल फोन जब्त किए, जिनकी कुल कीमत करीब 52.75 लाख रुपए आंकी गई।
आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार।
सूचना मिलने के बाद जरहागांव पुलिस की टीम गुजरात पहुंची और वहां से आरोपी नूह, हरियाणा निवासी अकरम खान (25 वर्ष) और उत्तर प्रदेश निवासी आजाद मियां (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में जरहागांव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।