
कोरबा। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े मानिकपुर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पीडीएस ट्रांसपोर्टर की कार का शीशा तोड़कर 1.5 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
कैसे हुई घटना वारदात।
तुलसी नगर निवासी पीडीएस ट्रांसपोर्टर शैलेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को टीपी नगर स्थित आईडीबीआई बैंक से 2 लाख रुपये निकाले थे। बाद में 50,000 रुपये एक व्यवसायी को देने के बाद उन्होंने 1.5 लाख रुपये कार के ग्लव बॉक्स में रखे। जब वे मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने उनकी कार का शीशा तोड़ा और रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन, मानिकपुर और सीएसईबी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
शहर में बढ़ रही घटनाएं।
शहर में दिनदहाड़े लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे आम जनता में खौफ का माहौल है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।