सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला:रीढ़ की हड्डी में फंसा था चाकू का टुकड़ा, हाथ-कंधे की भी सर्जरी हुई; एक आरोपी की पहचान
सैफ अली खान पर गुरुवार आधी रात को उनके घर पर चाकू हमला किया गया। इस घटना में घायल एक्टर को उनके बेटे इब्राहिम उन्हें ऑटो रिक्शा से लेकर लीलावती अस्पताल पहुंचे। उनपर करीब 6 बार चाकू से वार किया गया, जिसके बाद उनकी फैरन सर्जरी हुई। करीना कपूर भी तुरंत अस्पताल पहुंचीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गुरुवार आधी रात को सैफ अली खान के में घुसकर उनपर चाकू से हुए हमले की घटना ने हर किसी को सन्न कर दिया है। खबर है कि इस घटना में घायल हो चुके सैफ अली खान को उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया। अब सवाल ये उठता है कि 24 साल के इब्राहिम को आखिर ऑटो से उन्हें क्यों हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा।
सैफ अली खान पर करीब 6 बार चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी कंडिशन क्रिटिकल बताई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि उन्हें हॉस्पिटल जाने के लिए इब्राहिम को कोई कार उस वक्त नहीं मिली। इस मौके पर एक पल भी बर्बाद न हो इसलिए इब्राहिम ने ऑटो लेने का फैसला लिया और सैफ को फौरन लेकर अस्पताल पहुंचे, जो उनके बांद्रा स्थित घर से महज दो किलोमीटर दूर है।
इब्राहिम और एक स्टाफ उन्हें ठीक 3 बजे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे
कहा जा रहा है कि इब्राहिम और एक स्टाफ उन्हें ठीक 3 बजे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। कहा जा रहा है कि इब्राहिम चाहते थे कि उनके इलाज में जरा भी वक्त बर्बाद न हो और इसलिए उन्होंने ऑटो का ऑप्शन चुना। वहीं, सैफ की वाइफ करीना, जो बहन करिश्मा और दोस्तों के साथ एक पार्टी में गई हुई थीं, 15 मिनट के भीतर अस्पताल पहुंच गईं।
करीना कपूर खान ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के पास खड़ी होकर बातें करती दिखीं
सैफ के अस्पताल में भर्ती होने के बाद, वीडियो में करीना कपूर खान को ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के पास खड़ी होकर घर के स्टाफ से बात करते हुए दिखाया गया था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि सैफ को हॉस्पिटल इब्राहिम ने नहीं पहुंचाया बल्कि उनके घर काम करने वाला किसी हाउस हेल्प ने पहुंचाया है।
सैफ के घर में चल रहा था फर्श का काम
सैफ की सर्जरी की जा चुकी है और 54 के एक्टर के रीढ़ के पास फंसे चाकू को निकालने और अन्य चोटों के लिए इमर्जेंसी सर्जरी की गई। पुलिस को शक है कि हमलावर ने सैफ के घरेलू कर्मचारियों में से किसी की मदद से घर में दाखिल हुआ। हालांकि, खबर ये भी है कि पिछले कुछ दिनों से सैफ के घर फर्श का काम चल रहा था और हो सकता है कि ये हमलावर उनमें से ही कोई शख्स हो।
हमलावर ने फायर प्लेस वाले एरिया से मारी एंट्री?
वहीं कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है कि हमलावर ने फायर प्लेस वाले एरिया से एंट्री मारी और शोर सुनकर नैनी की आंख खुली। नैनी और हमलावर में बहस हो रही थी कि उसी बीच सैफ अली खान वहां पहुंच गए और आरोपी ने एक्टर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हालांकि, अभी तक हमलावर को लेकर पूरा सच सामने नहीं आ पाया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
सैफ अली खान की लग्जरी कारें, करोड़ों में कीमत
वहीं जैसा कि बताया गया है कि सैफ अली खान कारों के बहुत शौकीन हैं। उनके पास ऑडी से लेकर मस्टैंग जैसी कई महंगी कारें हैं। उनके पास ‘ऑडी आर8 स्पाइडर’ है जिसकी शुरुआती कीमत 2.72 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास फोर्ड मस्टैंग है। बताया जाता है कि इस इम्पोर्टेड कार की शुरुआती कीमत 74.71 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास 1.75 करोड़ की एक मर्सिडीज बेंज और एक रेंज रोवर वोग है, जिसकी इंडिया में शुरुआती कीमत 1.78 करोड़ है।