पत्नी गई थी मायके, रात में शराब पार्टी करने घर आए दोस्त ने कर दी कपड़ा व्यापारी की हत्या
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या उसके दोस्त ने कर दी। यह घटना रात में शराब पार्टी के दौरान हुई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सचिन चोपड़ा के रूप में हुई है, जो कपड़े के थान बेचता था।

HighLights
- शराब पार्टी के दौरान हुई हत्या, पुलिस जांच में जुटी।
- दोस्त हुआ फरार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन पर नाखून के निशान मिले।
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रात में युवक के साथ आए दोस्त ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कालानी नगर निवासी सचिन चोपड़ा की हत्या की गई है। वह कपड़े के थान बेचता था। फिलहाल हत्या के आरोपित सचिन के दोस्त की पहचान नहीं हो पाई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। सचिन की पत्नी मालवा मिल स्थित मायके गई थी। वह उससे मिलने के बाद दोस्त के साथ घर आया था। स्वजन ने बताया कि संदिग्ध दोस्त दो दिन से उसके साथ घूम रहा था। मंगलवार रात में सचिन और दोस्त ने घर में शराबखोरी की।
सचिन का मोबाइल भी ले गया
इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और दोस्त हत्या कर फरार हो गया। सुबह सचिन ने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा। वह बिस्तर पर पड़ा था। सचिन का मोबाइल भी घर पर नहीं था। संभवत: आरोपित ही मोबाइल ले गया होगा।
गर्दन पर नाखून के निशान मिले
पुलिस पहले इसे सामान्य मौत मान रही थी, लेकिन शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का पता चला। रिपोर्ट के अनुसार उसकी गर्दन पर नाखून के निशान हैं। गला घोंटा गया है। कमरे में सामान भी बिखरा था। कमरे में शराब की खाली बोतल भी मिली है।
इधर… पत्नी मायके गई, तो पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
इंदौर शहर के रुस्तम का बगीचा में रहने वाले युवक रवि पुत्र तूफान सिंह ने फांसी लगा ली। तुकोगंज पुलिस के मुताबिक वह शराब पीने का आदी था। नशे में बच्चों से मारपीट करता था। इससे तंग आकर पत्नी दो दिन पहले ही मायके चली गई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
युवक ने जहर खाया, मौत
पिता से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करवाकर युवक ने जहर खरीदा और आत्महत्या कर ली। युवक कई दिनों से तनाव में था। पुलिस के मुताबिक नीलेश पुत्र राजकुमार निवासी गोविंद नगर का बेहोशी की हालत में एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुविधि नगर के पास मिला था। स्वजन ने बताया कि सोमवार रात अज्ञात नंबर से फोन पर हमें नीलेश की सूचना मिली कि वह बेहोश पड़ा है।
हम उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां से एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीन महीने पहले ही उसकी पत्नी को डिलीवरी हुई थी। इसके चलते वह मायके में थी। नीलेश की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। वह पेट्रोल पंप पर काम करता था। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि घर से तीन किलोमीटर दूर वह इस अवस्था में मिला था।