तिरुपति मंदिर के प्रसाद तक कैसे पहुंची जानवर की चर्बी? चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताई वजह

Tirupati laddu Row आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। लैब रिपोर्ट में भी प्रसाद में यह पाए जाने की पुष्टि हुई है। अब तेलंगाना में चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को जिम्मेदार ठहराया है।
HIGHLIGHTS
- मुख्य पुजारी ने कहा- करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुईं।
- उन्होंने प्रसाद लड्डू बनाने की टेंडर प्रक्रिया की आलोचना की।
एएनआई, हैदराबाद। तेलंगाना में चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने तिरुपति प्रसाद को लेकर मचे बवाल पर कहा है कि यह केवल एक विवाद नहीं है, बल्कि इससे करोड़ों लोगों की सीधे तौर पर भावनाएं आहत हुई हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी रंगराजन ने कहा, ‘पिछले दो दिनों से मैं तिरुपति लड्डू पर विवाद के बारे में मीडिया रिपोर्ट देख रहा हूं। यह कोई विवाद नहीं है, इससे हम जैसे करोड़ों लोगों की भावनाओं को सीधे तौर पर ठेस पहुंची है। इनमें से अधिकतर लोग सनातन धर्म में आस्था रखते हैं और भगवान की पूजा करते हैं।’