Share Market
Share Market Close: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी 1 फीसदी उछला

आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए। फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली है। इस तेजी ने भारतीय बाजार में बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। वहीं डॉलर के मुकबाले रुपये में भी तेजी आई।
पीटीआई, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए। अमेरिकी बाजार में जारी तेजी ने भारतीय शेयर मार्केट को बढ़त हासिल करने में मदद की। आज सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए।
आज सेंसेक्स 1,359.51 अंक या 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 84,544.31 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 375.20 अंक या 1.48 फीसदी चढ़कर 25,791 अंक पर बंद हुआ।