Smart Meter: यूपी में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं को मिलेगा बिजली खपत का रियल टाइम डेटा

बांडा में स्मार्ट मीटर लगाने का काम धीमी गति से चल रहा है। अभी तक केवल 155 औद्योगिक इकाइयों और थ्री फेस के मीटर ही लगाए जा सके हैं। जल्द ही सिंगल फेस के मीटर लगाने का काम शुरू होगा। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को हर 15 मिनट से एक घंटे में बिजली की खपत का ब्योरा मोबाइल पर मिलता रहेगा।
HIGHLIGHTS
- अधिशासी अभियंता के कार्यालय में मीटर लगाकर हुई थी शुरूआत
- इस माह लगेंगे छोटे उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर
बांदा। जनपद में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य गति नहीं पकड़ रहा है। हालात ये हैं कि एक पखवाड़ा बीतने के बाद महज 155 औद्योगिक इकाइयों व थ्री फेस के मीटर लगाए जा सके हैं। ऐसे में जल्द ही सिंगल फेस के मीटर लगाने का कार्य शुरू होगा।
हर घर में बिजली के उपयोग को मापने के लिए मीटर का प्रयोग किया जाता है। पुराने मीटर से रीडिंग लेकर बिल बनाने में काफी समय लगता है। इसके बाद उपभोक्ता बिल जमा करने में देर करता है। इसी के चलते विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की है।