अपराधउत्तर प्रदेशशिक्षा

औरैया में परीक्षा केंद्र में नकल कराने का मामला, सपा सांसद समेत स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज

यूपी के औरैया जिले में नकल कराने को लेकर जिला प्रशासन ने एक स्कूल पर सख्त कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रबंधक, प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एसडीएम ने रंगे हाथों शिक्षक को एक छात्रा को बोलकर नकल करते हुए पकड़ा जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक स्कूल में नकल कराने एक बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में नकल कराने के आरोप में सपा सांसद देवेश शाक्य, प्रिंसिपल अंचल शाक्य और शिक्षक कुलदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने मिलकर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर नकल कराने की सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर जांच की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दरअसल, यह पूरा मामला औरैया जिले के बिधूना विकास खंड के ऐरवाकटरा क्षेत्र में संचालित सिद्धार्थ इंटर कालेज का है। परीक्षा के दौरान कमरा नंबर-1 की परीक्षक शाक्य ड्यूटी पर थीं। कमरे के पीछे के गेट से कुलदीप कुमार धागा देने के लिए कक्ष में आए और एक छात्रा से बातचीत करने लगे। तभी एसडीएम गरिमा सोनकिया के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट वहां आ गए। कुलदीप कुमार जीव विज्ञान की परीक्षा दे रही इंटरमीडिएट की एक छात्रा अपने हाथ में लिए एक रजिस्टर से देखकर उसका उत्तर बोल कर लिखवा रहे थे। शिक्षक कुलदीप कुमार द्वारा बोलकर नकल कराई जा रही थी, जिसे रोका गया और नियमानुसार कार्रवाई की गई।

नकल रोकने को लेकर पहुंचा प्रशासन
जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को एरवाकटरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा में सोमवार को नकल कराये जाने की सूचना मिली इसको लेकर दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, ड्यूटी पर तैनात उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया के द्वारा शिक्षक कुलदीप कुमार द्वारा बोलकर कराई जा रही नकल को रोका गया तथा नियमानुसार कार्रवाई की गई।

स्कूल प्रबंधन और स्टाफ पर दर्ज किया गया मुकदमा
वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि विद्यालय के खिलाफ की गई कार्यवाही को लेकर स्टाफ के द्वारा विरोध करते हुए शांति भंग का प्रयास किया गया और परीक्षा केंद्र में बाधा पहुंचाई गई। इसी को लेकर प्रबंधक देवेश शाक्य (सपा सांसद), प्रिंसिपल अंचल शाक्य और शिक्षक कुलदीप कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर नए केंद्र व्यवस्थापक की नियमानुसार तैनाती किये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए गए ताकि आगामी परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से नकलविहीन संपन्न कराई जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button