Bihar Home Guard Bharti Exam: बिहार होमगार्ड भर्ती में कितना दौड़ना होगा, टाइम कितना मिलेगा? यहां पढ़ें सबकुछ

Bihar Home Guard Physical Testआरा में होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 21 सितंबर से शुरू हो रही है। न्यू पुलिस लाइन आरा मैदान में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को आठ सौ मीटर की दौड़ ऊंची और लंबी कूद से लेकर 12 से 16 पाउंड का गोला फेंकने की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
आरा। Bihar Home Guard Running Time: होमगार्ड जवानों की भर्ती को लेकर शनिवार से शुरू हो रही शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। न्यू पुलिस लाइन, आरा मैदान में बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग के साथ पंडाल निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो गया है।
दौड़ने के लिए मिट्टी डालकर ट्रैक भी बना दिया गया है। घास की कटिंग भी कर दी गई है। 21 सितंबर शुरू भर्ती प्रकिया एक अक्टूबर तक चलेगी। करीब 18 वर्ष बाद 301 पदों पर बहाली होनी है। दो पालियों में जांच परीक्षा ली जाएगी।