शेरों के शौकीन हैं तो यूपी के इस पार्क में आपका स्वागत है, खूंखार जानवरों के बीच नए साल पर मचेगी धूम
एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप में दुनिया भर में लोकप्रिय उत्तर प्रदेश का इटावा सफारी पार्क नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह पार्क देश की राजधानी दिल्ली से 300 किलोमीटर, प्रदेश के राजधानी लखनऊ से 200 किलोमीटर और ताजनगरी आगरा से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित है. नए साल पर इटावा सफारी पार्क में जो भी पर्यटक आएंगे उनको 40 मिनट के दायरे में शेर, 12 लेपर्ड, 146 ब्लैक बग (काला हिरन), 87 चीतल, 14 सांभर, एक भालू और दो नीलगाय देखने को मिलेगी. इटावा सफारी पार्क प्रबंधन को उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दोगुने पर्यटक इटावा सफारी पार्क में नए साल का जश्न मनाएंगे.
इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार सिंह ऐसा मानकर के चलते हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा होगा. इटावा सफारी में घूमने के लिए बहुत कुछ है लोगों को जरूर आनंदित करेगा. बता दें, इटावा सफारी पार्क आने वाले पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. सफारी में अधिक से अधिक संख्या में टूरिस्ट आएं इसके लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स सोशल साइट और आकाशवाणी के माध्यम से लॉयन सफारी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. प्रबंधन ने सफारी पार्क के प्रति देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.