शहर के अधिकतर पेट्रोल पंप पर ड्राइवर्स की हड़ताल की वजह से पेट्रोल और डीजल खत्म हो चुका है। ड्राइवर्स ने पेट्रोल और डीजल के टैंकर चलाना बंद कर दिए जिससे पंप तक पेट्रोल डीजल पहुंच नहीं सका। यह हड़ताल एक से तीन जनवरी के लिए की गई है। इसका एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसमें ड्राइवर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की है। केंद्र सरकार हिट एंड रन केस में नया कानून लेकर आई हैं , जिसके विरोध में ट्रक बस ड्राइवरों की हड़ताल जारी हैं। हालांकि यह कानून सभी ड्राइवर्स पर लागू होगा और कार चालक भी इसके दायरे में आएंगे पर प्रदर्शन में बस और ट्रक ड्राइवर ज्यादा प्रभावित दिखाई दे रहे हैं , छत्तीसगढ़ में भी इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा हैं जिसके कारण पेट्रोल पम्प पर लम्बी कतारे लग रही हैं
बालोद में फ्यूल खत्म होने की अफवाह
बालोद (Balod) में ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह फैली. जिसके बाद गाड़ियों में फ्यूल डलवाने के लिए पेट्रोल पंपों में लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. वहीं पंपों में बढ़ती भीड़ के चलते हालात बिगड़ने पर पुलिस बुलाने की नौबत आ रही है. कहीं-कहीं तो बेकाबू भीड़ के चलते पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा है. वहीं बेमेतरा (Bemetara) में भी पेट्रोल खत्म होने की अफवाह फैलने पर पेट्रोल पंप में भारी भीड़ देखने को मिली.
अंबिकापुर में किया चक्का जाम
केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर (Ambikapur) में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. विरोध करने वाले ड्राइवरों ने अंबिकापुर के सबसे व्यस्त चौराहे गांधी चौक को जाम कर दिया. जिसके चलते दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर स्थिति को नियंत्रित किया गया है.
उधर बलरामपुर (Balrampur) में ट्रक ड्राइवर संघ ने केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ड्राइवरों ने कुसमी में चक्का जाम कर यातायात बंद कर दिया. वहीं महासमुंद में ट्रक चालकों ने नए कानून के विरोध में भूकेल के पास एनएच 53 पर चक्काजाम किया. जिसके बाद बसना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालकों से बातचीत की.