Allu Arjun Arrested: पुष्पा-2 को लेकर MP में भी हुआ था विवाद, अब हैदराबाद में अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार
‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन पर हैदराबाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने संध्या सिनेमाहाल में मची भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुष्पा टू को लेकर एमपी में भी बवाल हो चुका है.
हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में साउथ सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. वहीं, कई लोग घायल भी हुए थे|
पुलिस ने इस घटना को लेकर अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में अब तक थिएटर मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब अल्लू अर्जुन की भी गिरफ्तारी हो गई है|
एमपी में भी मचा था बवाल
बता दें कि पुष्पा-2फिल्म का दुष्प्रभाव एमपी के लोगों पर भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्म के दौरान बैतूल के सिनेमाहाल में दो-दो बार मारपीट की घटनाएं सामने आई थी. इसके अलावा ग्वालियर में भी इसका दुष्प्रभाव देखने को मिला था. ग्वालियर में लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे थे. उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट कर चबाया, जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके लगाने पड़े थे|
गौरतलब है कि इन दिनों पुष्पा-2 ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. सिनेमाहालों में हर दिन टिकट की मारामारी देखने को मिल रही है. इन सबके बीच हैदराबाद पुलिस ने पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है|
जानिए पूरा मामला
बताते चले कि 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं, सैकड़ों लोग घायल भी हुए थे. इसको लेकर हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने संध्या सिनेमाहाल के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं|
अल्लू अर्जुन ने किया था कोर्ट का रुख
इस केस के लिए अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन ने चिक्कडपल्ली पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर को खारिज करने के लिए याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि इस घटना में महिला की मौत हो गयी. किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना उनके लिए स्वाभाविक है, हम पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं. एक्टर अल्लू अर्जुन ने आगे कहा कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और एसीपी को सूचित किया कि वह थिएटर के पास आ रहे हैं. उनके मुताबिक, कोई लापरवाही नहीं हुई और आरोप झूठे हैं” |