उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
उत्तर प्रदेश विधान सभा के नवीनीकृत मीडिया कक्ष का उद्घाटन विधान सभा अध्यक्ष माननीय सतीश महाना जी द्वारा किया गया
लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश विधान सभा के नवीनीकृत मीडिया कक्ष का उद्घाटन विधान सभा अध्यक्ष माननीय सतीश महाना जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में #पत्रकार_बंधु उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की। यह कक्ष पत्रकारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा और विधानसभा की गतिविधियों को कवर करने में मदद करेगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश संवाददाता समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी, सचिव भारत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार श्री श्रीधर अग्निहोत्री एवं समिति के सदस्य दिलीप सिन्हा, राघवेंद्र प्रताप सिंह , अब्दुल वाहिद एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर, त्रिनाथ शर्मा, राजेश मिश्रा, अजय, टी सिंह,विजय राज साहू उपस्थित रहे।