Newsछत्तीसगढ़राज्यविशेष

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज कुंभ के लिए चलेगी 3 स्पेशल ट्रेनें, बिलासपुर समेत इन स्टेशनों से मिलेगी गाड़ियां

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रेलवे बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर से स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले कुंभ के लिए रेलवे भी तैयारियों में जुटा है. रेलवे ने छत्तीसगढ़ से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिसका समय भी रेलवे की तरफ से जारी कर दिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ से कुंभ में स्नान करने जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में भक्त कुंभ के लिए रवाना होंगे|

रायपुर-बिलासपुर और दुर्ग से चलेगी ट्रेन 

भारतीय रेलवे छत्तीसगढ़ के तीन बड़े शहर राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग से तीन ट्रेनों का संचालन करेगा. यहां से चलने वाली ट्रेनों की टाइमिंग भी जारी हो गई है. पहली ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी के लिए 25 जनवरी को चलेगी, इसके बाद 8 फरवरी को दूसरी ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से चलेगी जबकि तीसरी ट्रेन बिलासपुर से 22 फरवरी को रवाना होगी, यह ट्रेनें एमपी के रेलवे स्टेशनों से रुकते हुए जाएगी. प्रयागराज में होने वाले कुंभ के लिए रेलवे ने देशभर में तीन हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला किया है|

रायगढ़-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 

यह ट्रेन रायगढ़ रेलवे स्टेशन से 14 बजे चलेगी और बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर से होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी, वहीं ट्रेन वाराणसी 10:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन रात 10 बजकर 50 मिनट पर वाराणसी से चलकर अगले दिन 2 बजकर 50 मिन पर बिलासपुर और 5 बजकर 25 मिनट पर रायगढ़ रेलवे स्टेशन से पहुंचेगी|

बिलासपुर-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 

यह ट्रेन रात में सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर बिलासपुर से चलेगी और 9 बजकर 55 मिनट पर रायपुर पहुंचेगी, यहां से दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशन से अगले दिन सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन भी वाराणसी सुबह 10 बजे पहुंचेगी और वापसी में वाराणसी से 10 बजकर 50 मिनट पर चलेगी|

दुर्ग-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 

दुर्ग और वाराणसी के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन दुर्ग से 13 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और 14 बजकर 15 मिनट पर रायपुर पहुंचेगी, उसके बाद भाटापार से उसलापुर रेलवे स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी और प्रयागराज यह ट्रेन 5 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी|

छत्तीसगढ़ से एक वीकली ट्रेन 

यह तो प्रयागराज कुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें हैं, लेकिन एक वीकली ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा यह ट्रेन नौतनवा एक्सप्रेस जो दुर्ग से हर गुरूवार को संचालित होती है. इससे भी यात्री प्रयागराज कुंभ के लिए जा सकते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button