1 जनवरी से साल ही नहीं, देश में बहुत से नियम बदल जाएंगे, देखें होने वाले बदलावों की लिस्ट
New Year 2024: आज साल 2023 का आखिरी दिन और कल यानी 1 जनवरी से साल बदल जाएगा. 1 जनवरी 2024 से न केवल साल और कैलेंडर बदलेगा, बल्कि देश में ऐसे बहुत कुछ बदलाव होंगे, जिसका असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा. कल यानी 1 जनवरी 2024 से आईटीआर अपडेशन से लेकर सिम कार्ड और बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. 1 जनवरी से होने रहे नए बदलावों को देखते हुए लोगों को आज यानी 31 दिसंबर 2023 तक अपने उन सभी अहम कामों को निपटा लेना होगा, जो नए साल में बदल जाएंगे. तो चलिए जानते हैं नए साल में क्या-क्या बदलने जा रहा है और आज हमें क्या-क्या निपटा लेना है.
आईटीआर दाखिल करने के नियम: वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जुर्माने के साथ आईटीआर यानी आयक रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर 2023 है. अगर आप तय सीमा से पहले ऐसा नहीं करते हैं तो आपके खिलाफ एक्शन भी हो सकता है. इतना ही नहीं, देर से आईटीआर फाइल करने वालों पर 5 हजार का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. हालांकि, जिन लोगों की कुल आय पांच लाख से कम है, उन्हें केवल एक हजार जुर्माना देना होगा.