Newsअपराधकर्णाटकदुर्घटनाराष्ट्रीयविशेषहादसा

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर लगाई फांसी, बनाया 90 मिनट का वीडियो, लिखा 24 पन्नों का सुसाइड नोट, पढ़ें पूरी कहानी

बेंगलुरु में 34 साल के AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने पत्नी, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया है.

कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली, उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें जौनपुर निवासी अपनी पत्नी, उसके परिवार के सदस्यों और एक न्यायाधीश पर ‘आत्महत्या के लिए स्पष्ट रूप से उकसाने, उत्पीड़न, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाया है।

अतुल के भाई बिकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। इसी के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 3(5) (जब दो या ज्यादा लोग शामिल हों तो सामूहिक जिम्मेदारी बनती है) का केस दर्ज किया है।

अतुल ने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई। अतुल ने ये भी मांग की थी कि अगर उन्हें प्रताड़ित करने वाले बरी हो जाएं तो अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा दी जाएं।

रो-रोकर हुआ परिवार का बुरा हाल 

अतुल सुभाष ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ कई मामले दर्ज करा रखे थे. उनकी पत्नी उनसे 3 करोड़ की मांग कर रही थी. अतुल बेंगलुरु सिटी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे. अतुल सुभाष की मौत के बाद उनका उनका परिवार टूट गया है. उनकी मां, भाई हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है|

पिता ने लगाए गंभीर आरोप 

अतुल के पिता पवन कुमार ने कहा, “मध्यस्थता कोर्ट के लोग कानून के हिसाब से काम नहीं करते हैं. वो सुप्रीम कोर्ट के नियम को भी नहीं मानते हैं. मेरे बेटे को 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर आना पड़ता था. उनकी पत्नी उस पर आए दिन नए-नए आरोप लगाती थी. वो निराश जरूर हुआ होगा, लेकिन उसने कभी हमें ऐसा महसूस होने नहीं दिया. हमें अचानक इस घटना की जानकारी मिली थी. उसने रात को 1 बजे हमारे छोटे बेटे को मेल भेजा था. हमारे बेटे ने जो आरोप लगाए हैं वो 100% सच हैं. हम बता नहीं सकते हैं कि हमारा बेटा किस तनाव में रहा होगा|

2019 में हुई थी शादी 

आत्महत्या करने के समय अतुल ने जो टीर्शट पहनी हुई थी, उस पर लिखा था ‘

Justice Is Due’. आत्महत्या करने से पहले अतुल ने डेढ घंटे के वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी में पत्नी, ससुरालवालों और न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार कहा है. 2019 में उनकी शादी हुई थी. उन्होंने दावा किया कि शादी के दो साल बाद उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या से लेकर आप्राकृतिक यौन शोषण तक के केस दर्ज करा दिए थे|

उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी ने गुजरा भत्ता के किए 3 करोड़ रुपए मांगे थे. उनकी पत्नी ने उनके बेटा का चेहरा तक उन्हें देखने नहीं दिया था. शादी के बाद उनकी पत्नी के पिता की मौत किसी बीमारी से हुई थी, लेकिन ससुरालवालों ने उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया था. उनके अनुसार, फैमिली कोर्ट ने मामला खत्म करने के लिए पांच लाख रुपये मांगे थे. उन्होंने कहा कि 2 साल में उन्हें 120 बार पेशी पर जाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि जज के सामने ही उनकी पत्नी ने उनसे कहा था कि सुसाइड क्यों नहीं कर लेते. जिसे सुनकर जज भी ठहाका मारकर हंसने लगी थी|

रिकॉर्ड किया वीडियो 

आत्महत्या करने से पहले उन्होंने रंबल पर 80 मिनट से अधिक का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में उन्होंने हालात को बताया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो ये कह रहे हैं, “मुझे लगता है कि मुझे खुदकुशी कर लेनी चाहिए, क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूं, उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं. उसी पैसे का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जाएगा और यह सिलसिला चलता रहेगा. ”

वो वीडियो में आगे कह रहे हैं,”मेरे टैक्स से मिलने वाले पैसे से यह कोर्ट

और पुलिस सिस्टम मुझे, मेरे परिवार और दूसरे अच्छे लोगों को परेशान करेगा. इसलिए वैल्यू की सप्लाई खत्म होनी चाहिए|

पुलिस का बयान 

पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि उनका अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक कलह चल रहा था. उनकी पत्नी ने उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने सुसाइड नोट कई लोगों को ईमेल के जरिए से भेजा. इसके अलावा मृतक ने इसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया है. इस एनजीओ से वो जुड़ा हुआ था. अपने सुसाइड नोट में सुभाष ने कहा है कि उसके बच्चे की कस्टडी उसके माता-पिता को दी जाए|

पंखे से लगाई थी फांसी 

पुलिस ने बताया कि 9 दिसंबर को सुबह 6 बजे एक फोन आया था. इस फोन में इस घटना की जानकारी दी गई थी. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर अंदर से बंद था. इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि अतुल सुभाष ने बेडरूम में लगे सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगा ली थी.

इसके बाद घटना की जानकारी यूपी में रहने वाले उनके परिवार को दी गई. जानकारी मिलने के बाद उनके भाई विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अतुल की पत्नी, उसकी मां, उसके भाई और उसके चाचा ने उनके खिलाफ कई मामले दर्ज करा रखे थे. वो इन मामलों के लिए 3 करोड़ रुपए मांग रहे थे. इस वजह से अतुल काफी ज्यादा डिप्रेशन में था. इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मराठाहल्ली स्टेशन में बीएनएस अधिनियम की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button