
बिलासपुर। रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा निवासी केवल दास मानिकपुरी से रिश्वत लेने वाले पटवारी अनिकेत साव को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद मामले ने तूल पकड़ा और प्रशासन ने जांच शुरू की। केवल दास मानिकपुरी के पिता स्व. दुलमदास को वर्ष 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था। जब केवल दास ने जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट कराने का प्रयास किया, तो पटवारी अनिकेत साव ने इसके बदले 60,000 रुपये की मांग की। 26 दिसंबर 2024 को पटवारी ने अपने घर पर 30,000 रुपये नगद ले लिए, जिसका वीडियो केवल दास ने बना लिया। इसके बावजूद न तो जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट हुआ और न ही ऋण पुस्तिका प्रदान की गई। जब केवल दास ने इस बारे में पटवारी से संपर्क किया, तो वह बहाने बनाकर टालने लगा। अंततः परेशान होकर केवल दास ने अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कोटा से शिकायत की और पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार की कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने अपने 30,000 रुपये वापस दिलाने की भी गुहार लगाई। ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद पटवारी अनिकेत साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम जनता को न्याय मिल सके।