अपराधमध्य प्रदेश
शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी… देवास में चार कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, 60 मोबाइल जब्त
देवास में पुलिस ने चार कॉल सेंटरों पर रेड कार्रवाई की और आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन कॉल सेंटरों के माध्यम से लोगों को शादी कराने, घुटने का दर्द ठीक करने और शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के नाम पर ठगा जा रहा था।

HighLights
- कॉल सेंटरों के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी।
- यहां से जब्त किए मोबाइल फोन और कंप्यूटर।
- पुलिस कर रही अन्य कॉल सेंटर की भी जांच।
देवास(Dewas Call Centers)। मध्य प्रदेश के देवास में एडवाइजरी और अलग-अलग तरह के कॉल सेंटर खोलकर धोखाधड़ी के बड़े रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश। चार कॉल सेंटर के आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज किया प्रकरण। इनसे 60 मोबाइल फोन और कंप्यूटर सहित कई गैजेट्स जब्त किए गए हैं। किसी को शादी करवाने के नाम पर, तो किसी को घुटने का दर्द ठीक करवाने के नाम पर ठगा गया।
कई लोगों को शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की चपत लगाई गई है। अन्य सेंटरों की भी जांच जारी है।