
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा (पुत्र आनंदस्वरूप मिश्रा) के रूप में हुई है, जो पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती थे।
खून से लथपथ मिला युवक।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मिशन परसाभदेर रोड पर एक युवक खून से लथपथ हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर वसीम रजा के अनुसार, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के तीन गहरे घाव मिले हैं। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, बिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पुलिस जांच में जुटी।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून के निशान मिले हैं। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।