
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र में ग्रामीणों के नाम पर सिम कार्ड जारी कर उन्हें ठग गिरोह को बेचने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कर साइबर अपराधों को अंजाम दे रहा था। पुलिस को यह कार्रवाई राजस्थान और अन्य प्रदेशों में पकड़े गए ठग गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर करनी पड़ी। इन आरोपियों के माध्यम से ठग गिरोह म्यूल एकाउंट और फर्जी सिम का उपयोग कर ठगी कर रहे थे। कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल में दर्ज शिकायतों के आधार पर सिम बेचने वाले एजेंटों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान आरोपियों की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के तार और कहां-कहां जुड़े हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है।