
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत जोबापारा सेमरी में एक युवक की साइकिल बेचने की घटना के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को जंगल में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने कंकाल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जोबापारा सेमरी निवासी 25 वर्षीय मिलाप सिंह भैना ने अपने पड़ोसी से साइकिल मांगी थी, लेकिन उसने साइकिल बेचकर पैसे मौज-मस्ती में उड़ा दिए। जब इसकी जानकारी साइकिल के मालिक को हुई, तो उसने अपने भाई के साथ मिलकर मिलाप की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने शव को जंगल में ले जाकर जला दिया।
मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट।
28 फरवरी को मिलाप सिंह भैना की मां बालकुंवर भैना ने पुलिस में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मिलाप आखिरी बार अपने पड़ोसियों के साथ देखा गया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने युवक के कंकाल को बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले की आगे जांच जारी है।