
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बलौदाबाजार में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में गार्डन चौक पर भाजपा और ईडी का पुतला दहन कर कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को डराने की साजिश रची जा रही है, लेकिन पार्टी किसी भी दबाव में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा बस्तर में लोहा निकालने की फैक्ट्री लगवा रही है, जिसका विरोध करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा को ईडी के जरिए जेल भेज दिया गया, जबकि दीपक बैज के घर की पुलिस रेकी कर रही है। यह बस्तर की आवाज को दबाने का प्रयास है।
कांग्रेस का ऐलान – “डरेंगे नहीं, लड़ाई जारी रहेगी”
शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस बस्तरवासियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब-जब कांग्रेस भ्रष्टाचार और जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाती है, तब-तब भाजपा डरकर ईडी का सहारा लेती है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है, बल्कि बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को रायपुर में एक विशाल विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।…