सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार,कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कई अफसरों पर हुई FIR दर्ज।

दंतेवाड़ा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत हिरोली सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम समेत कई अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला किरंदुल थाने में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के कार्यपालन अभियंता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। साथ ही, घोटाले में शामिल लोगों से ढाई करोड़ रुपये से अधिक की रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
विधानसभा में उठा था मामला।
इस मामले को लेकर हाल ही में संपन्न विधानसभा सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मड़कामीरास से हिरोली तक बनाई गई सड़क में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह सड़क जिला खनिज न्यास निधि (DMF) मद से बनाई गई थी, लेकिन इसमें गंभीर अनियमितताएं हुईं।भाजपा विधायक के सवालों के बाद डिप्टी सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएमजीएसवाय दंतेवाड़ा के पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
ठेकेदार और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई।
एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया कि इस मामले में ठेकेदार अवधेश गौतम के अलावा कार्यपालन अभियंता (EE) अनिल राठौर, EE दामोदर सिदार, एसडीओ तारेश्वर दीवान, सहायक अभियंता (AE) आरबी पटेल और इंजीनियर रविकांत सारथी को आरोपी बनाया गया है। इनमें से ईई अनिल राठौर रिटायर हो चुके हैं, जबकि एक सब-इंजीनियर की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मामले की जांच जारी है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।