अपराध
बहन को लेने गए भाई की जीजा ने कर दी पिटाई
वहीं, एक अन्य मामला कोटा क्षेत्र के निगारबंद से सामने आया है। यहां रहने वाला युवक अपनी बहन को लेने गया था। इसी दौरान उसके जीजा ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दी। मारपीट से घायल युवक ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है।

कोटा के निगारबंद में रहने वाले रामेश्वर साहू रोजी मजदूरी करते हैं। उनकी बड़ी बहन निर्मला साहू की शादी 18 साल पहले घोरामार निवासी नरेंद्र साहू से हुई है। मंगलवार को उनकी बहन निर्मला ने फोन कर बताया कि नरेंद्र ने उससे मारपीट की है। उसने अपने भाई को लेने के लिए बुलाया।
इस पर नरेंद्र अपनी बहन को लेने के लिए उसके ससुराल गया। उसे देखते ही जीजा नरेंद्र साहू ने साले से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर नरेंद्र ने अपने साले की पिटाई कर दी। मारपीट के बीच बद्री प्रसाद ने भी मारपीट की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।