राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने लगाई छलांग और कमाई 100 करोड़ पार, सोनू सूद की ‘फतेह’ का एकदम बुरा हाल
राम चरण की 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार हो गई है। सोनू सूद की 'फतेह' का बुरा हाल है और यह 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। यहां जानिए कि इन दोनों फिल्मों ने पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया।

बॉक्स ऑफिस पर जहां अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ 40 दिन बाद भी कमाल कर रही है, वहीं राम चरण की ‘गेम चेंजर’ और सोनू सूद की ‘फतेह’ का बुरा हाल है। पहले दिन 51 करोड़ की धाकड़ ओपनिंग करने वाली ‘गेम चेंजर’ पांच दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। हालांकि, पांचवे दिन ने जबरदस्त छलांग लगाई और अच्छी कमाई कर ली। दूसरे दिन से ‘गेम चेंजर’ की कमाई लगातार लुढ़क रही थी, पर पांचवे दिन इसने पूरा गेम ही पलट दिया। वहीं सोनू सूद की ‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन में ही दम तोड़ती नजर आ रही है। इसकी कुल कमाई अभी 10 करोड़ भी नहीं पहुंची है।
‘फतेह’ और ‘गेम चेंजर’ ने पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, यहां बता रहे हैं:
‘गेम चेंजर’ कलेक्शन डे 5
‘गेम चेंजर’ को शंकर ने डायरेक्ट किया है, जो ‘रोबोट’ और ‘रोबोट 2’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में राम चरण के ऑपोजिट कियारा आडवाणी हैं। राम चरण जैसे सुपरस्टार और मंझे हुए डायरेक्टर शंकर की जोड़ी को देख कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। लेकिन धमाकेदार ओपनिंग के बाद यह ढीली पड़ गई और 96.15 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। लेकिन पांचवे दिन ‘गेम चेंजर’ ने छलांग लगाई और 10 करोड़ का कारोबार किया। अब इसकी पांच दिनों की कुल कमाई 106.15 करोड़ हो गई है।
‘गेम चेंजर’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी आना अभी बाकी है। लेकिन चार दिन में यह वर्ल्डवाइड 140.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कलेक्शन कर चुकी है। देखना होगा कि पांच दिनों में इसका यह कलेक्शन कहां पहुंचा होगा।
‘फतेह’ कलेक्शन डे 5
‘फतेह’ में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस है। करीब 25 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरी स्थिति में है। यह पांच दिन में 10 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई है। हालांकि, चौथे दिन की तुलना में पांचवे दिन इसकी कमाई थोड़ी सी बढ़ी। इसने पांचवे दिन 1.60 करोड़ की कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन 9.30 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘फतेह’ ने 2.4 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद इसकी कमाई डगमगाती दिखी। कभी दो करोड़ तो कभी 90 लाख तक की इसने कमाई की। चौथे दिन ‘फतेह’ ने मात्र 95 लाख रुपये कमाए और पांचवे दिन इस इसकी कमाई एक करोड़ से कुछ लाख ऊपर पहुंची।