उड़ीसाभुवनेश्वर

जर्मनी से बैंकॉक होते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचा 4 करोड़ गांजा, केरल का तस्करी गिरफ्तार

भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जर्मनी से तस्करी कर लाया गया गांजा जब्त किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) और सीमा शुल्क विभाग की संयुक्त टीम ने केरल के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ने बड़ी चालाकी से बिस्कुट के पैकेट में भरकर गांजा लाया था लेकिन डीआरआइ की टीम ने उसे पकड़ लिया।

भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जर्मनी निर्मित गांजा जब्त किया गया है।अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल की दो महिलाओं से लगभग 10 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था और सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था।हालांकि, इस बार राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) और सीमा शुल्क विभाग की एक संयुक्त टीम ने केरल के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

तस्कर बड़ी चालाकी से बिस्कुट के पैकेट में भरकर गांजा लेकर आया, लेकिन डीआरआइ दस्ता आंखों से बच नहीं सका। बताया जा रहा है कि वह जर्मनी से भाया बैंकॉक होते हुए भुवनेश्वर आया है। जांच पूरी नहीं होने के कारण विभाग के अधिकारियों ने पूरा विवरण नहीं दिया है। जब्त गांजे की कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पहले से सतर्क था डीआरआइ का दस्ता

बैंकॉक से भुवनेश्वर आ रहे विमान में एक व्यक्ति के गांजा ले जाने की सूचना मिलने के बाद डीआरआइ का दस्ता पहले से सतर्क था।

ऐसे में विमान जैसे ही भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो अधिकारियों ने संदिग्ध के सामान की जांच की और बिस्कुट के कुछ पैकेटों में गांजा मिला।

जब्त गांजे का वजन करीब चार किलोग्राम है और बाजार मूल्य चार करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है। तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर चार करोड़ का गांजा जब्त

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गैर उड़िया युवक एक एजेंसी के लिए काम कर रहा है। उसे एक तस्कर के रूप में काम पर रखा गया है और उसे अग्रिम रूप से कुछ पैसे मिले हैं और गांजा भारत पहुंचाने के बाद उसे अपना पूरा बकाया मिलना था।

हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि एजेंसी कौन है और कहां से किसे यह गांजा भेजा जा रहा था। इन तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है, इसलिए डीआरआइ दस्ता सावधानी के साथ जांच कर रहा है।

चार जनवरी को भी पकड़ा गया था गांजा

  • गौरतलब है कि चार जनवरी को भी इसी एयरपोर्ट से कोलकाता की दो महिलाओं को पकड़ा गया था। सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं मलेशिया के कुआलालंपुर से भुवनेश्वर आ रही थीं।
  • उनके पास से करीब 10 किलो गांजा बरामद किया गया था। इसलिए लगातार भुवनेश्वर एयरपोर्ट से गांजा जब्त होने पर चिंता जताई जा रही है।
  • आशंका जताई जा रही है कि ड्रग माफिया ने भुवनेश्वर को गांजे का अड्डा बना दिया है। इतना महंगा ड्रग ग्राहक भुवनेश्वर में है। इ सलिए पुलिस और आबकारी विभाग को इस संबंध में और अधिक छानबीन करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button