रायपुर में यहां खुला सेंट्रल इंडिया का पहला वाइल्ड रश एडवेंचर पार्क, 21 रोमांचक गतिविधियों का ले सकते हैं मजा
रायपुर में इको टूरिज्म को नया आयाम दिया गया है. यहां मरीन ड्राइव यानी तेलीबांधा तालाब किनारे पार्क में 21 से अधिक एडवेंचर गतिविधियां एक ही स्थान पर उपलब्ध है. यहां बच्चों के लिए 50 रुपए से और बड़ों के लिए 300 रुपए से एडवेंचर्स गेम्स की शुरुआत कर दी गई है. वहीं एडवेंचर कॉम्बो की बात की जाए तो इसकी कीमत 999 रुपए है. यहां दोनों दिशाओं में 500 मीटर जिप लाइन का रोमांच मिलेगा.

राजधानी के खूबसूरत जगहों में से एक मरीन ड्राइव यानी तेलीबांधा तालाब किनारे नगर निगम ने पांच साल पहले विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही दो साल में एक नया इको टूरिज्म शुरू कराया था. इसी के साथ अब प्रसिद्ध स्प्री वॉक के साथ स्प्री फन वर्स परिसर में 21 नए रोमांचक राइड्स का शुरुआत हो चुका है. यह बच्चों और बड़ों दोनों को पर्याप्त सुरक्षा के साथ वाइल्ड रश एडवेंचर पार्क का अनुभव देगा. यहां बच्चों के लिए 50 रुपए से और बड़ों के लिए 300 रुपए से एडवेंचर्स गेम्स की शुरुआत कर दी गई है. इससे पहले अहमदाबाद, राजकोट और बड़ौदा में इसकी शुरुआत की गई है.
21 से अधिक मिलेगी एडवेंचर गतिविधियां
भारत का पहला ओवर सिटी, जहां दोनों दिशाओं में 500 मीटर जिप लाइन तेलीबांधा तालाब पार करने का रोमांच मिलेगा. इसी के साथ 500 मीटर लंबा भारत का पहला सिटी ग्लास डेक 50 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है, इससे शहर का नजारा और डाइनिंग होगा. इस एडवेंचर पार्क में 21 से अधिक एडवेंचर गतिविधियां एक ही स्थान पर है. 21 एडवेंचर गतिविधियों में जिप लाइन, जिप साइकिल, जिप रोलर, हाई और लो रोप कोर्स तथा बच्चों के लिए प्ले स्टेशन, जॉइट स्विंग के साथ ही देश का पहला स्लिंग शॉट और पहला ओवर लेक जिप रोलर कोस्टर, साइकिल कोस्टर ओवर लेक, तीरंदाजी, शूटिंग पेंटबॉल, पेटिंग जू, टू-सीटर साइकिल तथा जॉर्ब बॉल और रोलर फन ब्लास्ट का भी इंतजाम किया गया है.
एडवेंचर गतिविधियों का ये है रेट
एडवेंचर कॉम्बो का कीमत 999 रुपए है. जिसमें ज़िप लाइन टू वे, ज़िप साइकिल 300 रुपए, ज़िप रॉलर 300 रुपए, 18 एक्टिविटी वाला रोप कोर्स का 399 और 699 रुपए देने होने होंगे. ह्यूमन ग्रो 100 रुपए, फ्लाइंग कार 100 रुपए, 360 साइकल 100 रुपए, ज़िप रॉलर 300 रुपए, ज़िप साइकिल 300 रुपए, रोप कोर्स 699 रुपए, बच्चों का रोप कोर्स 399 रुपए, कॉम्बो एक्टिविटी 999 रुपए में कर सकते हैं. मध्य भारत में यह पहली बार है जब इतनी सारी एक्टिविटी एक साथ एक जगह है. इनमें परिवार के लिए भी एडवेंचर्स राइड्स का इंतजाम रहेगा. इनमें ड्रॉप टॉवर, मिक्सर और पेंड्लम, ड्रैगन कोस्टर के साथ बच्चों के लिए जोकर राइड, जंगल राइड ट्राम्पोलिन व मैरी गो राउंड को रखा गया है.