
लहसुन में कई औषधीय गुण होते हैं, जो सर्दी-खांसी से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. पर क्या आप जानते हैं की कुछ लोग बच्चो को सर्दी खांसी से राहत दिलाने के लिए बच्चों की जुराब में लहसुन रखते हैं और ये तरीका जोखिमपूर्ण हो सकता है, क्योंकि लहसुन का सीधा संपर्क त्वचा से हो सकता है, जो बच्चों की कोमल त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है.
लहसुन की तीव्र खुशबू और उसमें मौजूद सक्रिय तत्वों से बच्चों की त्वचा में जलन, एलर्जी या रैशेस हो सकते हैं. आज हम आपको कुछ और उपाय बतायेंगे जिसे आप बच्चों को ठीक करने के किए कर सकते हैं.
लहसुन का रस
एक-दो कच्चे लहसुन के टुकड़े को पानी या शहद में मिलाकर बच्चे को दे सकते हैं (अगर बच्चा कम से कम 1 साल का हो).
लहसुन का तेल
तेल का उपयोग बच्चों के शरीर पर हल्का मसाज करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसे बहुत ध्यान से इस्तेमाल करें और हमेशा बच्चे की त्वचा पर पहले पैच टेस्ट करें.
लहसुन का सूप
हल्के सूप में लहसुन डालकर, गर्म सूप बच्चों को पिलाया जा सकता है, जिससे वे आराम महसूस कर सकते हैं.