ICSI CSEET November 2024: आज है आवेदन की अंतिम तिथि, सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए फौरन करें अप्लाई

आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर उम्मीदवारों को नवंबर सत्र के लिए आवेदन करना होगा। अप्लाई करते वक्त अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि सभी जानकारी को ठीक ढंग से भरें क्योंकि अगर किसी भी सेक्शन में अधूरी या गलत जानकारी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा इसलिए इस बात का ध्यान विशेष तौर पर रखें।
HIGHLIGHTS
- 9 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा
- पोर्टल पर आज तक भरें आवेदन फॉर्म
- 2 हजार रुपये देना होगा शुल्क
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की आज, 15 अक्टूबर, 2024 को अंतिम तिथि है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया आईसीएसआई (ICSI) की ओर से आज नवंबर सेशन के लिए CSEET 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा, इसलिए जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक इस सत्र की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट /icsi.edu/ पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर उपलब्ध अप्लाई लिंक पर जाकर संबंधित डिटेल्स को फिल कर सकते हैं।