Rohit Sharma Press Conference: बेंगलुरु में बारिश ने बिगाड़ा खेल तो भी कीवियों की हार तय! रोहित ने बताया मास्टर प्लान

Rohit Sharma PC भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होना है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा किया। आइए जानते हैं हिटमैन ने क्या कहा?
HIGHLIGHTS
- IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट
- IND vs NZ: Rohit Sharma ने पहले टेस्ट के लिए अपनी रणनीति का किया खुलासा
- IND vs NZ: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टेस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Press Conference: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी रणनीति का खुलासा किया।
रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि अगर बेंगलुरु में बारिश भी आ जाएगी तो फिर भी हम मैच जीतने की कोशिश करेंगे। बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी और अब उनकी नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर है।