Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई दिलजीत दोसांझ और Pitbull की एंट्री, टाइटल ट्रैक सुन बोले फैंस- पिक्चर हिट है

इस दिवाली रिलीज होने वाली भूल भुलैया 3 के लिए फैंस बेकरार हैं। हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इस मूवी में एक बार फिर मंजुलिका का डरावना अवतार देखने को मिलने वाला है। अनीस बज्मी भूल भुलैया के तीसरे पार्ट को पहले से भी ज्यादा हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस फ्रेंचाइजी में दिलजीत दोसांझ और पिटबुल भी शामिल हो गए हैं।
HIGHLIGHTS
- ‘भूल भुलैया 3’ में लगा इंटरनेशनल तड़का
- पिटबुल की आवाज में रिलीज होगा गाना
- दिवाली पर धनाका करेगी ‘भूल भुलैया 3’
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होते देखने को मिल सकता है। एक तरफ रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ लेकर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ भी दस्तक दे रही है।
अनीस बज्मी अपनी फिल्म को हिट बनाने में किसी तरह की कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं। इस बार फिल्म में ‘रुह बाबा’ का एक नहीं, तीन-तीन मंजुलिका से सामना होगा। हालांकि, मेकर्स ने फैंस के लिए एक ही सरप्राइज नहीं रखा है। पहली बार ‘भूल भुलैया’ की फ्रेंचाइजी में इंटरनेशनल तड़का भी लगता दिखेगा।