PM Modi काशी की जनता को सौपेंगे 450 करोड़ की परियोजनाएं, CM Yogi की समीक्षा बैठक के बाद तैयारियां हुई तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी में 1300 करोड़ रुपये से अधिक की पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें प्रो पुअर योजना सारनाथ नमोघाट सिगरा स्टेडियम का द्वितीय चरण और बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इन परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से काम पूरा करने का निर्देश दिया।
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 20 अक्टूबर के काशी आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री काशी को 450 करोड़ रुपये से अधिक की पूर्ण परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इसमें प्रो पुअर योजना सारनाथ, नमोघाट, सिगरा स्टेडियम के द्वितीय फेज समेत डेढ़ दर्जन परियोजनाएं शामिल हैं।
897 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के शिलान्यास का अभी फाइनल होना शेष है। अगर यह फाइनल हो जाएगा तो लोकार्पण व शिलान्यास वाली परियोजनाओं की लागत 1300 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। एक दो दिन में इसे फाइनल होने की बात कही जा रही है।