UPPCL ने लोगों के हित में लिया बड़ा फैसला, 250 मीटर तक के दायरे में बिजली कनेक्शन के लिए शुरू होगी ये नई व्यवस्था

UPPCL News उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन पोल से 250 मीटर तक की दूरी के लिए एस्टीमेट बनवाने के झंझट को खत्म कर रहा है। कारपोरेशन के अध्यक्ष का कहना है कि 40 मीटर से ज्यादा दूरी के कनेक्शनों के मामले में ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि एस्टीमेट के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रस्तावित व्यवस्था में किसी तरह के उत्पीड़न की कोई गुंजाइश नहीं रह जाएगी।
HIGHLIGHTS
- 40 मीटर से दूर पोल होने पर भी कनेक्शन के लिए न करनी होगी दौड़-भाग
- ऑनलाइन आवेदन संग तय धनराशि जमा करने पर मिल जाएगा कनेक्शन
लखनऊ। अगर आपके परिसर के आसपास 250 मीटर के दायरे में कोई बिजली का पोल नहीं है तब भी आपको कनेक्शन के लिए अब भागदौड़ नहीं करनी होगी। पावर कारपोरेशन प्रबंधन पोल से 250 मीटर तक की दूरी के लिए एस्टीमेट बनवाने के झंझट को खत्म कर रहा है। ऐसे में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन संग तय धनराशि जमा करने पर आपको कनेक्शन मिल जाएगा।
दरअसल, अभी पोल से 40 मीटर तक की दूरी के कनेक्शन के मामले मे ही एस्टीमेट बनवाने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए तय धनराशि जमा करने पर कनेक्शन मिल जाता है लेकिन 40 मीटर से दूर वाले कनेक्शन के लिए एस्टीमेट बनवाना पड़ता है। कई बार मनमाने तौर पर एस्टीमेट बनाकर कनेक्शन चाहने वाले का उत्पीड़न किया जाता है। ऐसे में अब कारपोरेशन प्रबंधन ने पोल से 250 मीटर तक की दूरी में 150 किलोवाट के कनेक्शन के लिए एस्टीमेट बनाने का झंझट ही खत्म करने का निर्णय़ किया है। इस संबंध में विद्युत नियामक आयोग को भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही बिजली कंपनियां उसे लागू कर देंगी।