PM मोदी के जन्मदिन पर चला स्वच्छता अभियान, डिप्टी सीएम केशव मौर्य-बृजेश पाठक ने लगाई झाड़ू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मंगलवार सुबह से ही शहर को साफ करने का अभियान चल रहा है। भाजपा नेताओं के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक के साथ ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी सफाई अभियान में शामिल हुए और झाड़ू लगाकर कूड़ा भी उठाया साथ में हर हर किसी को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मंगलवार सुबह से ही शहर को साफ करने का अभियान चल रहा है। भाजपा नेताओं के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक के साथ ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी सफाई अभियान में शामिल हुए और झाड़ू लगाकर कूड़ा भी उठाया साथ में हर हर किसी को स्वच्छता का संदेश भी दिया। महापौर सुषमा खर्कवाल भी कई आयोजनों में शामिल हुईं और हर किसी से कहा कि नगर निगम सफाई कराने को हमेशा तैयार रहता है लेकिन लोग इधर -उधर कूड़ा न फेंका करें, जिससे गंदगी बढ़ती है।
बालागंज चौराहे पर सुबह साढ़े सात बजे पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झाड़ू लगाने के साथ ही कूड़े को भी उठाया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई से खुद रहने और दूसरों को भी यही संदेश देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता सेवा का पखवाड़ा चल रहा है। 2014 से प्रधानमंत्री लगातार देश के विकास के बारे में सोच रहे हैं और तीसरे कार्यकाल के सौ दिन में विकास के तमाम काम नजर आ रहे हैं।