भदोही से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित तीन गाड़ियों का परिचालन शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

ज्ञानपुर से जुड़ी ताज़ा खबर! काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है। बनारस से नई दिल्ली आनंद विहार और लखनऊ के लिए ट्रेनें चलने लगी हैं। हालांकि बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली कामयानी एक्सप्रेस का परिचालन जारी है। 3 सितंबर से 18 जोड़ी ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा और 55 जोड़ी ट्रेनें परिवर्तित मार्गों से चलेंगी।
HIGHLIGHTS
- 22 सितंबर तक प्रभावित रहेगा रेलखंड की अन्य ट्रेनों का परिचालन
- परिवर्तित मार्गों से चलाई जा रही हैं भदोही रेलखंड की 11 जोड़ी गाड़ियां
भदोही। उत्तर रेलवे के जंघई जक्शन पर नान इंटरलाकिंग (एनआइ) व बरियाराम व उग्रसेनपुर में ब्लॉक इंटरलाकिंग (बीएनईआइ) कार्य प्रगति पर होने के कारण रेल सेवा प्रभावित है। हालांकि, बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को कुछ राहत मिल गई है।
बनारस से आनंद विहार तक चलने वाली 22541-42 गरीब रथ व बनारस से लखनऊ के बीच चलने वाली 25107 इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया है। जबकि, बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली 15119-20 कामायनी एक्सप्रेस का परिचालन जारी है।