Swachh Bharat Diwas: ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं रहेगी गंदगी, आज से चलेगा विशेष सफाई अभियान

Swabhaav Swachhata Sanskar Swachhata हर साल 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। इसी को देखते हर साल रेलवे भी स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाता है। इस बार भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को गंदगी नहीं मिलेगी। यह अभियान आज से ही शुरू किया जाएगा। पढ़िए लेख के माध्यम से इस बार की स्वच्छता की क्या है थीम।
HIGHLIGHTS
- रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में अब नहीं रहेगी गंदगी की समस्या, चलाया जाएगा अभियान।
- स्वच्छता ही सेवा अभियान का इस बार का थीम स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छ।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर प्रत्येक वर्ष रेलवे स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाता है। इस बार यह विशेष स्वच्छता अभियान 14 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान का इस बार का थीम स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता रखा गया है। दो अक्टूबर को गांधी जयंती ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत उत्तर रेलवे के मंडलों, कारखानों, एवं अन्य इकाइयों में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कालोनियों, स्वास्थ्य इकाइयों एवं रेलवे ट्रैक में श्रमदान के माध्यम से गहन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।