उत्तर प्रदेश

Prayagraj Flood: प्रयागराज में गंगा-यमुना में फिर उफान, बड़े हनुमान जी का पुन: महास्नान

गंगा-यमुना में बाढ़ से प्रयागराज के लेटे हनुमान जी ने फिर से महास्नान किया है। मंदिर में गंगा जल के प्रवेश से भक्तों में हर्ष व्याप्त है। महंत बलवीर गिरि ने विधि-विधान से पूजन किया। इससे पहले 7 अगस्त को भी गंगा मइया ने हनुमान जी को स्नान कराया था। अब 33 दिन बाद पुन लेटे हनुमान जी को नहलाने पतित पावनी ने मंदिर में प्रवेश किया है।

HIGHLIGHTS

  1. फिर बने बाढ़ जैसे हालात बक्शी बांध, मोरी का स्लूज गेट बंद
  2. 36 घंटे में लगभग सवा तीन मीटर बढ़ गई यमुना, तराई इलाकों में चेतावनी जारी

प्रयागराज। गंगा-यमुना में अचानक उफान आने से तीर्थराज प्रयाग के कोतवाल लेटे हनुमान जी ने पुन: महास्नान कर लिया है। शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे मां गंगा की पावन धारा ने पुन: मंदिर में प्रवेश किया। गंगा मइया की जय….., पवनसुत हनुमान की जय…. के साथ बजरंगी के आराध्य भगवान राम के उद्घोष से मंदिर का कोना कोना आध्यात्मिक हिलोर में डूब गया। मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने अभिषेक करके विधि-विधान से पूजन किया।

इससे पहले सात अगस्त को भी मां गंगा ने हनुमान जी को स्नान कराया था और स्नान के बाद 12 अगस्त को गंगा वापस लौट गई थी। अब ठीक 33 वें दिन पुन: लेटे हनुमान जी को नहलाने पतित पावनी ने मंदिर में प्रवेश किया। सीढ़ियों से गंगाजल उतरता देख पूरे मंदिर परिसर में जयकारे गूंजने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button