
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक शहर सिरपुर को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल करने की मांग पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि सांसद राजीव शुक्ला ने बीते वर्ष राज्यसभा में शून्य काल के दौरान सिरपुर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की मांग उठाई थी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने पत्र के माध्यम से उन्हें जानकारी दी कि सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर सहित अन्य स्मारक एएसआई, रायपुर मंडल के संरक्षण में हैं, और इनका नियमित रूप से रखरखाव किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्थल को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की प्रक्रिया जटिल और लंबी होती है। इसके लिए यूनेस्को द्वारा निर्धारित एक या अधिक मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है, साथ ही साइट की प्रामाणिकता और अखंडता को भी प्रदर्शित करना जरूरी होता है। सरकार द्वारा सिरपुर को विश्व धरोहर घोषित कराने की दिशा में पहल करने से ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण इस स्थल को वैश्विक पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।