छत्तीसगढ़
सब्जी खरीदने के बहाने ले गया सुनसान जगह, महिला से लूटपाट।

बलरामपुर। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वाड्रफनगर सब्जी मंडी में सब्जी बेचने आई एक महिला के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है। आरोपी ने पहले महिला से पूरी सब्जी खरीदी, फिर उसे ढाबे तक छोड़ने और वहीं पैसे देने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। सुनसान जगह पर पहुंचते ही उसने महिला से मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। पीड़ित महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर जंगल के रास्ते घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद दोनों वाड्रफनगर पुलिस चौकी पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।