अपराधछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में गर्लफ्रेंड विवाद में गोलीबारी,पिता ने तानी पिस्टल, बेटे ने दागी गोलियां, स्नाइपर सहित 4 हथियार जब्त।

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में गर्लफ्रेंड से जुड़े विवाद के चलते एक परिवार ने खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी। आरोप है कि पिता जरनैल सिंह ने युवक पर पिस्टल तान दी, जिसके बाद बेटे जसपाल सिंह ने 12 बोर की बंदूक से दो राउंड फायर कर दिए। हालांकि, आरोपी के चाचा ने बंदूक की नली ऊपर कर दी, जिससे युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और स्नाइपर सहित चार हथियार जब्त किए हैं।

कैसे हुआ विवाद?
मदनजीत सिंह नामक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उदया सोसाइटी में रहता है और ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। 5 मार्च को कर्णवीर और जसपाल के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद कर्णवीर का भाई प्रभजोत और जसपाल 6 मार्च को तेलीबांधा चौक के पास एक सेकंड हैंड कार शोरूम में मिलने वाले थे। शाम 7 बजे जब प्रभजोत अपने रिश्तेदार मदनजीत के साथ वहां पहुंचा, तो जसपाल अपने पिता जरनैल सिंह, चाचा हरप्रीत सिंह और अन्य के साथ मौजूद था। बातचीत के दौरान पुरानी बहस फिर से शुरू हो गई और विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज होने लगी।

पिस्टल तानने के बाद चली गोली।

झगड़ा बढ़ने पर जरनैल सिंह ने मदनजीत पर पिस्टल तान दी और धमकाने लगे। यह देख जसपाल सिंह ने अपनी कार से 12 बोर की दोनाली बंदूक निकाली और दो राउंड फायर कर दिए। इसी दौरान चाचा हरप्रीत सिंह ने बंदूक ऊपर कर दी, जिससे गोली किसी को नहीं लगी।

नाकेबंदी में पकड़े गए आरोपी।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि मदनजीत और प्रभजोत जान बचाकर वहां से भागे। पुलिस को सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शहर में नाकेबंदी कराई गई और दो घंटे के भीतर अलग-अलग इलाकों से चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

स्नाइपर समेत चार हथियार बरामद।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, स्नाइपर, एक चाकू और दो चारपहिया वाहन जब्त किए हैं। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों पर जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button